सफदरजंग में 8200 बच्चों की मौत पर मांगी सफाई

सफदरजंग में 8200 बच्चों की मौत पर मांगी सफाई

नई दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (एनएचआरसी) ने शुक्रवार को राजधानी के सफदरजंग अस्पताल में पिछले पांच सालों में कथित तौर पर 8,200 से अधिक बच्चों की मौत पर संस्थान से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए नोटिस जारी किया। आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि हमने स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव से भी चार सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा है।

आयोग के मुताबिक एक गैर सरकारी संगठन के एक प्रतिनिधि आर.एच. बंसल ने आयोग में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया कि अस्पताल में पिछले पांच सालों में पांच वर्ष तक की उम्र के 8,200 से अधिक बच्चों की मौतें हुई हैं। बंसल ने बताया कि उन्होंने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत पूछे गए सवाल के तहत यह जानकारी हासिल की है और इन बच्चों में लगभग 3,000 नवजात शिशु थे।

आयोग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि बच्चों के लिए मौजूद 18 में से पांच वेंटीलेटर काम नहीं कर रहे हैं। स्वच्छता का माहौल नहीं है और आवश्यक सुविधाओं का घोर अभाव है। महिलाएं गर्भकाल में मरती हैं। याचिकाकर्ता ने आयोग से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

उल्लेखनीय है कि आयोग ने गुरुवार को भी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को एक शिकायत के बाद नोटिस भेजा था। इस शिकायत में आरोप लगाया गया था कि राजधानी में तीन अस्पतालों-सफदरजंग अस्पताल, कलावती सरन बाल अस्पताल और लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल- में पिछले पांच सालों में 3,500 बच्चों पर अवैध दवाओं के परीक्षण किए गए। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 19:36

comments powered by Disqus