सफाई को लेकर जागरूकता फैलाएंगे ट्रेन टिकट

सफाई को लेकर जागरूकता फैलाएंगे ट्रेन टिकट

नई दिल्ली : देश की जीवनरेखा कहलाने वाली भारतीय रेलवे ‘स्वच्छ भारत’ अभियान का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए ट्रेन टिकटों ओर कोचों का इस्तेमाल करेगी। एक करोड़ 30 लाख ट्रेन टिकटों और ट्रेन की कोचों पर परिसर को साफ रखने के विशेष संदेश जारी होंगे।

टिकटों पर अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओं में संदेश होने के अलावा कुछ लंबी दूरी के ट्रेनों के कोचों के बाहरी और भीतरी हिस्सों का इस्तेमाल भी देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया जाएगा। हालांकि रेलवे का यह अभियान नि:शुल्क नहीं होगा और वह प्रति टिकट पर्यटन मंत्रालय से डेढ़ रुपये की राशि वसूलेगा। पर्यटन मंत्रालय स्वच्छ भारत परियोजना का प्रायोजक है।

अभियान से जुड़े रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘ट्रेनों, प्रतिक्षालयों, स्टेशनों के आसपास के इलाकों को साफ सुथरा और पर्यावरण के लिहाज से ठीक रखने के लिए हमने पर्यटन मंत्रालय से हाथ मिलाया है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 14:31

comments powered by Disqus