Last Updated: Wednesday, January 11, 2012, 17:11
नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा नेता उमा भारती के उस बयान को ‘ अति निंदनीय’ बताया जिसमें उन्होंने पिछड़े मुस्लिमों के लिए सब कोटा की आलोचना करते हुए एक और विभाजन होने जैसी बात की थी।
पार्टी ने कहा कि दूसरा विभाजन जैसी बात करना काफी निंदनीय है और यह राजनीतिक चर्चा में शामिल हो जाएगी। वे लोग जो मानसिक विभाजन की बात कर रहे हैं, उनका असली चेहरा बेनकाब है।
पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, कांग्रेस के खिलाफ आरोप लगाने के बदले उन्हें अपने अंदर देखना चाहिए कि 1947 से देश में सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने में उनकी क्या भूमिका रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कर्नाटक के बीजापुर में सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए पाकिस्तानी झंडा फहराने के आरोप में दक्षिणपंथी संगठन श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी संबंधी मीडिया रिपोर्टरों को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला। श्रीराम सेना ने बाद में आरोप लगाया कि गिरफ्तार किए गए लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हैं न कि उसके संगठन के।
तिवारी ने कहा, यह सब किसी कांग्रेस शासित राज्य में नहीं हुआ बल्कि कर्नाटक में जहां भाजपा शासन में है। इससे उन संगठनों पर सवाल खड़े होते हैं जो सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की बात करते हैं और राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए ऐसे झुक जाते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 22:42