Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 03:56
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: कैग की रिपोर्ट में 2जी घोटाले से भी बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सरकार को 10 लाख करोड़ से भी ज्यादा का चूना लगा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक बिना किसी नीलामी के कोयला की खदानें बांटी गई।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक कैग ने अब तक के सबसे बड़े घोटाले का खुलासा किया है। कैग कि रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि सरकार ने कोयले की खदान के आवंटन में नियमों को ताक पर रख कर काम किया है।
कैग की रिपोर्ट के मुताबिक इससे सरकार को करीब साढ़े दस लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह अब तक सबसे बड़ा घोटाला है, जो टूजी मामले से करीब छह गुना ज्यादा बड़ा है।
कैग की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 155 कंपनियों को कोयला खदानों का आवंटन किया गया था जिसके लिए कोई निलामी नहीं लगाई गई। कैग के मुताबिक कोयला खदानों के आवंटन के लिए सभी नियमों को ताक पर रखा गया जिससे यह घाटा हुआ है। यह आवंटन वर्ष 2004-09 के बीच में किए गए।
First Published: Thursday, March 22, 2012, 15:31