सबूत दें तो साइटों पर लगाएंगे रोक: पाक

सबूत दें तो साइटों पर लगाएंगे रोक: पाक


नई दिल्ली : असम में अशांति भड़काने के आरोपों का खंडन करते हुए पाकिस्तान ने मंगलवार को कहा कि यदि उससे सबूत साझा किया जाता है तो वह उन सभी वेबसाइटों को रोक लगा देगा जो भारत में घृणा फैला रहे हैं तथा उनके खिलाफ वह कड़ी कार्रवाई करेगा।

पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने यह भी कहा कि उनके देश की अन्य देशों की आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की नीति रही है और यदि सबूत मिलते हैं तो कड़ी कार्रवाई होगी। मलिक ने एक चैनल से कहा कि यदि इस मामले की जांच के लिए भारत से कोई भी सवाल आता है तो हम निश्चित तौर पर इस पर गौर करेंगे । मैंने स्वयं इस मुद्दे का पता किया है और मैं स्पष्ट तौर पर कहता हूं कि हमारी तरफ से ऐसी कोई पहल नहीं की गई, जैसा कि हमारे संज्ञान में आया है।

उन्होंने कहा कि हालांकि यदि भारत के पास कोई सबूत है और यह हमें उपयुक्त माध्यम से भेजा जाता है तो हम उस गौर करेंगे और कार्रवाई करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्यों पाकिस्तान असम समस्या को भड़का रहा है, मलिक ने उल्टा पूछा कि पाकिस्तान को भारत में समस्या से क्या लाभ मिलता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 23:08

comments powered by Disqus