Last Updated: Friday, March 8, 2013, 13:53

नई दिल्ली : विभिन्न दलों के सदस्यों ने सब्सिडी युक्त सिलेंडरों की संख्या मौजूदा नौ से बढ़ाकर सालाना 12 किए जाने की शुक्रवार को लोकसभा में पुरजोर मांग की। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जलावन की लकड़ी की उपलब्धता कम होने के कारण अब 90 फीसदी ग्रामीण आबादी एलपीजी गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल कर रही है और इससे मांग में भी वृद्धि हुई। ऐसे में सरकार को सब्सिडी युक्त सिलेंडरों की संख्या को बढ़ाकर सालाना 12 तक कर देना चाहिए।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री पानाबाका लक्ष्मी ने कहा कि यह सही है कि ग्रामीण इलाकों में 90 फीसदी आबादी एलपीजी सिलेंडरों का इस्तेमाल करती है लेकिन एक सर्वेक्षण में पाया गया था कि औसतन एक परिवार के लिए छह सिलेंडर पर्याप्त हैं। उनके इतना कहते ही सदस्यों ने उनकी बात का विरोध करते हुए सब्सिडी युक्त सिलेंडरों की संख्या नौ से बढ़ाकर 12 किए जाने की मांग की। हालांकि मंत्री ने उनकी इन मांगों पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 8, 2013, 13:53