सभी की सहमति से चुना जाए राष्ट्रपति: नीतीश

सभी की सहमति से चुना जाए राष्ट्रपति: नीतीश

सभी की सहमति से चुना जाए राष्ट्रपति: नीतीशज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर अभी तक एनडीए ने फैसला नहीं किया है। उन्होंने आज कहा कि राष्ट्रपति के चुनाव में सभी की सहमति से ही फैसला होगा और एनडीए में सभी से बातचीत हो रही है।

नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति के चुनाव में उम्मीदवार पर फैसला आम सहमति से ही होना चाहिए। नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए में इस मसले पर सहमति के प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि इस मसले पर एनडीए में बातचीत चल रही है लिहाजा घटक दलों को इस मुद्दे पर अपनी राय रखने का कोई मतलब नहीं रह जाता है। जब बातचीत हो रही है तो घटक दलों को अपनी राय अलग-अलग जाहिर नहीं करनी चाहिए।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए यूपीए ने अपना उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को घोषित किया है। लेकिन एनडीए की कल की बैठक में कलाम और संगमा के मुद्दे पर मतभेद और उम्मीदवार के मुद्दे पर आम सहमति ना होने की वजह से बैठक बेनतीजा रही थी।

First Published: Monday, June 18, 2012, 13:26

comments powered by Disqus