`सभी को बचा लेने तक उड़ते रहेंगे हेलीकॉप्टर`

`सभी को बचा लेने तक उड़ते रहेंगे हेलीकॉप्टर`

`सभी को बचा लेने तक उड़ते रहेंगे हेलीकॉप्टर`नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना के प्रमुख एनएके ब्राउन ने सोमवार को आश्वस्त किया कि उत्तराखंड के बाढ़ग्रस्त इलाकों में अभी भी फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए उनके जवान तब तक हेलीकॉप्टर उड़ाते रहेंगे जब तक कि फंसे हुए प्रत्येक व्यक्ति को निकाल नहीं लिया जाता।

ब्राउन ने फंसे हुए ऐसे लोगों को अपना संदेश पहुंचाया जिन्हें हवाई मार्ग से ही निकाला जा सकता है। ब्राउन ने अपने संदेश में कहा कि हमारे हेलीकॉप्टर के पंखे तब तक नहीं बंद होंगे जब तक कि हम आपमें से हर एक को नहीं निकाल लेते। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि वायुसेना ने राहत अभियान के लिए 45 हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 17 जून तक 10,731 लोगों को हवाई मार्ग द्वारा निकाला जा चुका है, जिसके के लिए 1,163 उड़ानें भरी गईं तथा 1,84,262 किलोग्राम राहत सामग्री एवं अन्य जरूरी सामान गिराए गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 22:22

comments powered by Disqus