सभी कोयला ब्लाक आवंटन रद्द हो: शरद

सभी कोयला ब्लाक आवंटन रद्द हो: शरद


नई दिल्ली : मल्टी ब्रांड खुदरा व्यापार के क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) डीजल की कीमतों में वृद्धि और कोयला आवंटन मुद्दे पर सरकार के खिलाफ हमले तेज करते हुए जनता दलयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने आज कहा कि खुदरा व्यापार के क्षेत्र में एफडीआई की इजाजत दे कर सरकार करोडों भारतीयों के रोजगार के अवसर बंद कर लोगों के पेट पर ताला लगाने का प्रयास कर रही है।

शरद यादव ने सभी कोयला ब्लाक आवंटनों को रद्द करने की भी मांग की और साथ ही इस बात पर आश्चर्य जताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोयला आवंटन मामले में मंत्रियों और सांसदों के खिलाफ कारवाई करने में देर क्यों लगा रही हैं।

यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए खुदरा व्यापार के क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर संप्रग के घटक तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के कड़े रूख की तारीफ की और कहा कि उनके विरोध के कारण ही पिछली बार सरकार इसे लागू नहीं कर सकी थी और वह अपना रूख नहीं बदलतीं।

उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह हमेशा बाजार के लिए ही कड़े फैसले करते हैं । राजग अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि एफडीआई और डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ विपक्ष की 20 सितंबर को होने वाली हड़ताल पूरी तरह से सफल होगी जैसा कि पहले दो मौकों पर हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 17, 2012, 16:08

comments powered by Disqus