Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 23:16
.jpg)
नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के मद्देनजर राजग में आई दरार के बीच कांग्रेस ने बुधवार को जेडीयू के साथ संबंध बढ़ाने की ओर इशारा करते हुए कहा कि सभी धर्मनिरपेक्ष दलों के लिए उसके द्वार खुले हुए हैं।
संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कोई भी धर्मनिरपेक्ष दल सहयोगी दल हो सकता है। सभी धर्मनिरपेक्ष दलों के लिए हमारे द्वार खुले हुए हैं, अभी और भविष्य में भी। साथ ही उन्होंने भाजपा और राजग के भीतर बखेड़ा पर कोई भी टिप्पणी करने से बचे। उन्होंने कहा कि भाजपा के भीतर के मुद्दों का समाधान भाजपा को करना चाहिए। राजग के मुद्दों का समाधान राजग के सदस्यों को करना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस जेडीयू के साथ संबंधों पर विचार करने को तैयार है तो उन्होंने कहा कि जब जेडीयू राजग का सदस्य नहीं रहेगी तो हम उस स्थिति पर ध्यान देंगे। कमलनाथ के बयानों का इसलिए महत्व है क्योंकि राजनैतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि बिहार में जेडीयू-भाजपा गठबंधन टूट सकता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 23:16