Last Updated: Monday, March 11, 2013, 19:49

नई दिल्ली : दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड का मुख्य आरोपी राम सिंह उसकी निगरानी में लगी हर चौकस नजर से बचकर अपने ही पहने कपड़ों का इस्तेमाल करते हुए कथित खुदकुशी करने में कामयाब हो गया।
राम सिंह के इस कदम की भनक न तो उसके कोठरी में उसके साथ रहने वाले तीन बंदियों को लगी और न ही वहां तैनात सुरक्षा गार्ड को। अहम बात यह है कि सुरक्षा गार्ड को वहां तैनात ही इसलिए किया गया था ताकि वह इस बात पर नजर रखे कि 33 साल का राम सिंह कहीं आत्महत्या की कोशिश न करे।
राम सिंह के खुदकुशी करने से उस पर निगरानी रख रहे सभी अधिकारियों और अन्य बंदियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं।
जेल सूत्रों ने कहा कि सोमवार तड़के जिस वक्त राम सिंह ने कपड़ों के सहारे ग्रिल से खुद को फांसी लगायी उस वक्त जेल नंबर तीन की कोठरी में वह अकेला नहीं था बल्कि एक गार्ड को उसपर नजर रखने के लिए कोठरी के बाहर तैनात किया गया था, लेकिन गार्ड को भनक ही नहीं लगी कि कोठरी के भीतर क्या हो रहा है और उस समय कोठरी के बाकी तीन कैदी सो रहे थे इसलिए वह भी नहीं जान पाए कि राम सिंह खुदकुशी कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘गार्ड के तौर पर तैनात तमिलनाडु पुलिस के एक जवान ने पांच बजकर 45 मिनट पर देखा कि राम सिंह ग्रिल से लटक रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 19:41