समझौता एक्सप्रेस विस्फोट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

समझौता एक्सप्रेस विस्फोट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

समझौता एक्सप्रेस विस्फोट का मुख्य आरोपी गिरफ्तारनई दिल्ली : वर्ष 2007 के समझौता विस्फोट मामले में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी को एक बड़ी सफलता मिली और उसने पाकिस्तान जाने वाली ट्रेन में बम रखने वाले राजेश चौधरी को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया। चौधरी को समुन्दर के नाम से भी जाना जाता है और उस पर पांच लाख रपये का इनाम था।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चौधरी को गिरफ्तार किये जाने के बाद उज्जैन की अदालत में पेश किया गया जिसने उसको ट्रांजिट रिमांड पर एनआईए को दे दिया। सूत्रों ने बताया कि चौधरी को पंचकूला की अदालत में पेश किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एजेंसी द्वारा की गई सघन जांच के बाद यह सफलता मिली जिसे वर्ष 2010 में इस मामले की जांच का जिम्मा दिया गया था।

इस मामले यह चौथी गिरफ्तारी है। एजेंसी ने पहले ही कमल चौहान, असीमानंद और लोकेश शर्मा को इस विस्फोट में कथित रूप से शामिल होने पर गिरफ्तार कर लिया है।

हरियाणा के पानीपत के नजदीक समझौता एक्सप्रेस में 18 फरवरी, 2007 को हुये बम विस्फोट हुये थे जिससे बोगियों में आग लग गई थी जिसमें 68 लोगों की मौत हो गई और 12 यात्री घायल हो गये थे। इस मामले की प्रारंभिक जांच सरकारी रेलवे पुलिस और हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल ने की थी। लेकिन गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह मामला एनआईए को दे दिया गया था। इस मामले में अभी संदीप देंगे और कालासंगरा उर्फ रामजी फरार है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 15, 2012, 23:17

comments powered by Disqus