Last Updated: Sunday, February 12, 2012, 18:40

नई दिल्ली : 2007 समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में हिरासत में लिए गए मुख्य आरोपी कमल चौहान को राष्ट्रीय जांच एजेंसी आज अदालत में पेश करेगी।
गौरतलब है कि समझौता विस्फोट मामले में एक और गिरफ्तारी करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने साल 2007 में ट्रेन में हुए विस्फोट में कथित भूमिका के सिलसिले में इंदौर के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार रात यहां बताया कि कमल चौहान को मध्य प्रदेश स्थित इंदौर के दीपलपुर तहसील में उसके घर पर सम्मन जारी करने के बाद यहां एनआईए मुख्यालय पर उपस्थित होने को कहा गया था। कमल चौहान को रामजी कलसंगरा और संदीप डांगे का करीबी सहायक माना जाता है।
सूत्रों ने बताया कि सांगे और कलसांगरा का पता लगाने के लिए आरोपी से गहन पूछताछ चल रही थी। सांगे और कलसांगरा के सिर पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम है।
एनआईए ने फरवरी 2007 में समझौता एक्सप्रेस में बम विस्फोट करने के लिए स्वामी असीमानंद, साध्वी प्रज्ञा, सुनील जोशी (अब मृत), संदीप डांगे, लोकेश शर्मा और रामचंद्र कलसांगरा उर्फ रामजी पर पहले ही आरोपित किया है। इन विस्फोटों में 68 लोग मारे गए थे।
यह ट्रेन दिल्ली और पाकिस्तान में लाहौर के बीच चलती है। उससे की जा रही पूछताछ जोशी की हत्या पर भी केंद्रित थी। इस मामले की भी जांच की जिम्मेदारी एनआईए ने पिछले साल जून में संभाली थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 13:30