Last Updated: Sunday, July 28, 2013, 22:17
नई दिल्ली : समय से पहले लोकसभा चुनाव होने की अटकलों के बीच साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अतिरिक्त ईवीएम का आर्डर देकर खुद को तैयार करना शुरू कर दिया है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग ने दो लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को नया आर्डर दिया है क्योंकि ईवीएम की मौजूदा संख्या दोनों चुनावों के एक साथ होने पर मांग को पूरा नहीं कर सकती।
चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘इस साल के अंत में लोकसभा और पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए फिलहाल उपलब्ध करीब 14 लाख ईवीएम पर्याप्त नहीं है इसलिए हमने ईवीएम के लिए नया आर्डर दिया है।’ सूत्रों ने बताया कि आर्डर सार्वजनिक क्षेत्र के भेल और ईसीआईएल को दिया गया है तथा इसकी आपूर्ति सितंबर-अक्तूबर में होने की उम्मीद है। इसी वक्त आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग को एक साथ चुनाव कराने के लिए करीब 16 लाख ईवीएम की जरूरत होगी। 14 लाख ईवीएम में आधे 2006 से पहले खरीदे गए थे और उनके टूट जाने की आशंका है। साल के अंत में दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव होने हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 28, 2013, 22:17