Last Updated: Saturday, April 6, 2013, 18:29

नई दिल्ली : समय से पहले लोकसभा चुनाव से इनकार करते हुए वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि सरकार 2013 के लिए अपना एजेंडा पूरा करेगी और फिर चुनाव में उतरेगी। चिदंबरम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘समय से पहले चुनाव नहीं होंगे। चुनाव समय पर मई 2014 में होंगे।’’ उनसे इन खबरों के बारे में पूछा गया था कि कांग्रेस कुछ मंत्रियों को पार्टी के काम में लगाने वाली है।
चिदंबरम ने कहा, ‘‘सरकार समय से पहले चुनाव की उम्मीद क्यों कर रही है ? मैंने पिछले 50 मिनट में जो कहा, वे क्या जल्द चुनावों की ओर इशारा करते हैं ? हम 2013..14 के लिए एजेंडा पूरा करेंगे और फिर मई में चुनाव में उतरेंगे।’’ बीमा और पेंशन सुधार में विलंब के बारे में पूछने पर मंत्री ने कहा कि वह लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता के संपर्क में हैं और उनसे वह फिर मुलाकात करेंगे।
चिदंबरम ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझसे कहा है कि वे पार्टी के अंदर विचार..विमर्श कर रहे हैं। मुख्य विपक्षी दल जैसे ही अपनी मंशा व्यक्त करता है, हम दूसरी राजनीतिक पार्टियों से भी विचार..विमर्श करेंगे।’’
चिदंबरम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बीमा कानून (संशोधन) विधेयक संसद में पारित हो सकता है क्योंकि केवल एक उपबंध को लेकर मतभेद है। बीमा विधेयक में निजी बीमा कंपनियों में एफडीआई की सीमा 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने की बात कही गई है।
उन्होंने कहा कि बीमा कानून (संशोधन) विधेयक पास हो जाने पर हर कोई इससे सहमत होगा कि पेंशन विधेयक भी पास हो क्योंकि बीमा विधेयक में जिन बातों का जिक्र है, पेंशन विधेयक में भी लगभग वैसी ही बात है।
चिदंबरम से जब पूछा गया कि क्या राजनीतिक लड़ाई के लिए उद्योग जगत के मंचों का इस्तेमाल किया जा रहा है तो उन्होंने कहा, ‘‘आपको उनसे पूछना चाहिए क्या वे खुद को राजनीतिक दल में बदलने की योजना बना रहे हैं। मुझे नहीं मालूम।’’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हफ्ते सीआईआई की एक बैठक को संबोधित किया था और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को फिक्की में भाषण देने वाले हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 6, 2013, 18:29