समर्थन के एवज में कोई सौदा नहीं: मुलायम

समर्थन के एवज में कोई सौदा नहीं: मुलायम


लखनऊ : राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर दो दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ लामबंदी करते दिखने के बाद अचानक पलटे समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि संप्रग के प्रत्याशी प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिये उन्होंने कोई सौदा नहीं किया है।

यादव ने यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान इस संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि डील तो दलाल करते हैं। सपा दलालों के खिलाफ है। कोई डील नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मुखर्जी अनुभवी, योग्य और सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता रखने वाले नेता हैं। इसीलिये सपा ने उन्हें समर्थन दिया है।

यादव ने कहा कि राष्ट्रपति किसी दल का नहीं होता, वह तो देश का होता है। यह सिर्फ कांग्रेस का नहीं बल्कि पूरे देश का मामला है। सपा प्रमुख ने केन्द्र की संप्रग सरकार में शामिल होने का आमंत्रण मिलने की स्थिति में पार्टी के संभावित रुख के बारे में पूछे जाने पर दो टूक कहा कि सरकार में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता।

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नयी दिल्ली में मुलाकात करके राष्ट्रपति पद के लिये पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का नाम प्रस्तावित किया था।

हालांकि कल अचानक सपा प्रमुख ने अपने रुख से पलटते हुए राष्ट्रपति पद के लिये संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 16, 2012, 19:20

comments powered by Disqus