समर्थन वापसी के बयान से पलटे करुणानिधि

समर्थन वापसी के बयान से पलटे करुणानिधि

समर्थन वापसी के बयान से पलटे करुणानिधिज़ी न्यूज ब्यूरो

चेन्नई : द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम. करुणानिधि बुधवार को यूपीए सरकार को समर्थन वापसी के दिए अपने बयान से पलट गए। उन्होंमने कहा कि मैंने केंद्र सरकार से समर्थन वापसी की बात नहीं कही है। मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया है।

डीएमके अध्‍यक्ष ने कहा कि हम कड़वाहट के बावजूद गठबंधन में बने रहेंगे, राष्ट्रपति चुनाव करीब आने के बीच सरकार के समक्ष खतरा उत्पन्न नहीं करेंगे।

इससे पहले, आज सुबह केंद्र में कांग्रेस की अगुवाली वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को उसके एक अहम घटक द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने चेताया था कि यदि उसने पेट्रोल की बढ़ी कीमत वापस नहीं ली तो वह समर्थन वापस ले सकती है।

पेट्रोल के साथ-साथ दूध की बढ़ी कीमत, बिजली शुल्क और बस किराया में वृद्धि के खिलाफ तमिलनाडु में एक रैली को संबोधित करते हुए डीएमके के अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने कहा था कि संप्रग के साथ होने का यह अर्थ नहीं है कि हम उन नीतियों का विरोध नहीं करेंगे, जो आम लोगों के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा था कि यदि हमारे मौलिक सिद्धांतों को खतरा होता है तो हम केंद्र को मजबूर करेंगे कि वह इसे सही करे।

First Published: Wednesday, May 30, 2012, 14:54

comments powered by Disqus