समर्थन वापसी मुद्दे पर टीएमसी नरम - Zee News हिंदी

समर्थन वापसी मुद्दे पर टीएमसी नरम

नई दिल्ली : पेट्रोल के मूल्य में बढ़ोतरी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने से पहले तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि इस मुद्दे को ‘हमारे बनाम उनके’ विवाद के तौर पर न देखें।


 


तृणमूल के नेता और रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार को कोई खतरा नहीं है। मुझे नहीं लगता कि यह ‘हमारा बनाम उनका’ विवाद है। रेल मंत्री ने यह भी कहा कि लोकतंत्र इस तरह काम नहीं करता।’ उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे प्रधानमंत्री के पास ले जाया जाना चाहिए। मुझे कोई संदेह नहीं है कि माननीय प्रधानमंत्री भी इस मुद्दे पर समान रूप से चिंतित होंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात से पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसदों की आज बैठक हुई। टीएमसी सांसदों की आज शाम चार बजे प्रधानमंत्री से मुलाकात  तय है।


त्रिवेदी ने कहा कि इसका लक्ष्य बातचीत करना और समाधान निकालना है ताकि जनता पर दबाव न न बढ़े। तृणमूल के वरिष्ठ नेता पाथरे चटर्जी के नेतृत्व में पार्टी के सांसद प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। कुछ दिनों पहले उन्होंने पेट्रोल के मूल्य बढ़ने पर समर्थन वापस लेने की धमकी दी थी। लोकसभा में 18 सांसदों के साथ तृणमूल कांग्रेस केन्द्र में कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है।


 


पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कल कहा था, ‘प्रधानमंत्री से मिलने के बाद प्रतिनिधिमंडल 9 नवंबर को कोलकाता लौट जाएगा और ममता को सारी सूचनाएं देगा, अंतिम निर्णय वही लेंगी।’ (एजेंसी)


First Published: Wednesday, November 9, 2011, 08:38

comments powered by Disqus