Last Updated: Monday, July 30, 2012, 09:24

मुंबई: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अफसोस प्रकट किया कि समाज में अच्छे लोगों की कमी है जो अपने व्यवहार और जीने के तरीके से लोगों को प्रेरित कर सकें ।
भाजपा के उपाध्यक्ष रहे बाल आप्टे के निधन पर आयोजित शोक सभा में उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं की कमी है जो अग्रणी नेतृत्व प्रदान कर अपने अनुयायियों में आत्मविश्वास जगा सकें ।
उन्होंने कहा, ‘सार्वजनिक जिंदगी में हम जिस दौर से गुजर रहे हैं उसमें बाल आप्टे जैसे कार्यकर्ताओं का गुजर जाना व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में शून्य पैदा करता है ।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 09:24