माजवादी पार्टी ने मुसलमानों को धोखा दिया: बेनी

समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों को धोखा दिया: बेनी

समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों को धोखा दिया: बेनीअम्बेडकरनगर: केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने मुसलमानों को आगाह करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने स्वार्थ के लिए मुसलमानों को न केवल धोखे में रखा बल्कि धोखा भी दिया है।

कुर्कीबाजार में स्टील प्रोसेसिंग फैक्ट्री के शिलान्यास के अवसर पर इस्पात मंत्री ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार मुलसमानों को सब्जबाद दिखाकर गुमराह करती आयी है जबकि वास्तविकता यह है कि सपा ने ही सबसे ज्यादा धोखा मुसलमानों को ही दिया है।

सीरियल ब्लास्ट के मामले में आरोपित खालिद की मौत का उल्लेख करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने रिहा करने बजाय जहर देकर मार डाला जबकि इस ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार मुस्लिम युवकों की फर्जी गिरफ्तारी की न्यायिक रिपोर्ट अगस्त 2012 में ही आ चुकी थी लेकिन उन्हें रिहा नहीं किया।

वर्मा ने कहा कि मुसलमानों के हितों का दंभ भरने वाली समाजवादी पार्टी की भाजपा से गहरी दोस्ती है और सपा हमेशा भाजपा का भय दिखाकर मुसलमानों का वोट हासिल करती रही है। वर्मा ने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ओैर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण के बीच गहरे संम्बन्ध हैं । (एजेंसी)

First Published: Monday, July 1, 2013, 23:27

comments powered by Disqus