सम्मेलन के बाद मनमोहन सिंह स्वदेश रवाना

सम्मेलन के बाद मनमोहन सिंह स्वदेश रवाना

नोम पेन्ह : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह यहां आसियान और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) में भाग लेने के बाद मंगलवार को स्वेदश रवाना हो गए। इस यात्रा में उन्होंने दोनों सम्मेलनों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के अलावा जापान तथा चीन के प्रधानमंत्रियों के साथ बैठकें की।

सिंह सम्मेलन में आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मिले।

अमेरिका में छह नवंबर को हुए चुनाव में ओबामा के दोबार चुनने के बाद सिंह का पहली बार उनसे आमना-सामना हुआ। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें जीत की बाधाई दी। यहां कुल मिलाकर तीन मौकों पर सिंह का ओबामा के साथ आमना-सामना हुआ।

जनवरी से अपना नया कार्यकाल शुरू करने जा रहे ओबामा ने प्रधानमंत्री से कहा कि भारत उनकी योजना का बड़ा हिस्सा है।

पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान सिंह के साथ मुलाकात के दौरान जापान के प्रधानमंत्री योशिहिको नोडा ने मालगाड़ियों के लिए बनने वाले विशेष मार्ग के दूसरे चरण तथा एक और ढांचागत परियोजना के लिए भारत को लगभग 2.26 अरब डालर का नया रिण देने की घोषणा की। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 20, 2012, 19:56

comments powered by Disqus