सरकार अवैध खनन पर लाये श्वेत पत्र: भाजपा

सरकार अवैध खनन पर लाये श्वेत पत्र: भाजपा

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण शिवपाल सिंह यादव द्वारा प्रदेश में अवैध खनन नहीं होने के बारे में किये गये दावे को सरासर गलत करार देते हुए सरकार को अवैध खनन पर श्वेत पत्र लाने की चुनौती दी है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्र मोहन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिहं यादव का यह दावा सरासर गलत है कि प्रदेश में अवैध खनन नहीं हो रहा है। प्रदेश के हर इलाके में अवैध खनन होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अवैध खनन केवल नदियों में बालू निकालने के लिए ही नहीं, बल्कि मिट्टी, मोरंग, पत्थर निकालने में भी हो रहा है और बुंदेलखंड अंचल की तबाही का बड़ा कारण अवैध खनन ही है।

डा. मोहन ने कहा कि यदि प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विकास कार्यो के प्रति सचमुच प्रतिबद्ध हैं तो उन्हें अवैध खनन के विरुद्ध अभियान चलाने वाली आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति का निलंबन समाप्त करना चाहिए और सर्वदलीय कमेटी बना कर अवैध खनन पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 9, 2013, 19:47

comments powered by Disqus