सरकार आत्मघाती मोड़ पर : आडवाणी - Zee News हिंदी

सरकार आत्मघाती मोड़ पर : आडवाणी

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली : केंद्र की यूपीए सरकार के तय समय से पहले गिर जाने की भविष्यवाणी और संभावित मध्यावधि चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटने के आह्वान के साथ भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को यहां संपन्न हो गई.

11 अक्तूबर से ‘भ्रष्ट सरकार’ के विरूद्ध जनजागरण रथयात्रा शुरू करने जा रहे भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने बैठक के समापन अवसर पर अपने मार्गदर्शक भाषण में कहा कि यूपीए सरकार सुसाइडल मोड (आत्मघाती मोड) पर है. आजादी के बाद ऐसे हालात कभी पैदा नहीं हुए. सरकार भ्रष्टाचार में गहराई तक धंसी है जिसे सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है. हमें तैयार रहना चाहिये क्योंकि हम नहीं जानते कि भविष्य में क्या होगा. फिल्मों के शौकीन आडवाणी ने बातों ही बातों में ‘थ्री-इडियट्स’ और ‘ऑल इज़ वेल’ के बहाने सरकार की खिंचाई की.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समापन के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि आडवाणी ने यह बात पत्रकारों और सरकार के बीच हुई उस बातचीत के संदर्भ में कही जिसमें सरकार में हुए हालिया अंतरकलह के बारे में पूछे गये सवाल पर सरकार के एक कांग्रेस नेता ने कहा था कि ‘ऑल इज़ वेल’. इसपर पत्रकारों ने प्रश्न पूछा था कि ‘थ्री-इडियट्स’ कौन हैं. आडवाणी ने यह भी कहा कि यह सरकार ‘निष्क्रिय’ हो चुकी है और जनता उससे आजिज आ चुकी है.

जेटली के अनुसार, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने भी पार्टीजन से मध्यावधि चुनाव की तैयारी में जुट जाने और सहयोगी दलों की संख्या बढ़ाने का आह्वान किया. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस शासित वर्तमान सरकार की गलतियों से पार्टी को सबक लेना चाहिए ताकि सत्ता में आने पर ऐसी भूल दोहरायी न न जाए.

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस युदियुरप्पा की अनुपस्थिति के कारण एकजुटता दिखा पाने में नाकाम इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने पार्टी में एकता की अपील करते हुए कहा कि राजग के प्रति अन्य दलों को आकर्षित करने और सत्ता में लौटने के लिए यह जरूरी है. समझा जाता है कि उनका यह संदेश पार्टी नेतृत्व से नाराज मोदी और कुछ अन्य नेताओं को ध्यान में रख कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, ‘हमें कांग्रेस की गलतियों से सबक सीखना होगा. हमें साफ सुथरी छवि, पार्टी के भीतर एकता, सहयोगी दलों को साथ लाने और वैकल्पिक सरकार बनाने की तैयारी में विपक्ष के रूप में अच्छी भूमिका निभाने की जरूरत है.’

First Published: Sunday, October 2, 2011, 15:49

comments powered by Disqus