सरकार आश्वासन दे, आगे कोई नया राज्य नहीं : तृणमूल

सरकार आश्वासन दे, आगे कोई नया राज्य नहीं : तृणमूल

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस ने अलग तेलंगाना राज्य बनाने के फैसले को ‘चुनावी हथकंडा’ बताते हुए सरकार से आज यह स्पष्ट आश्वासन देने को कहा कि आगे कोई नया राज्य नहीं बनाया जाएगा।

सोमवार से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद तृणमूल नेता कल्याण बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने स्पीकर से कहा है कि चुनाव से पहले तेलंगाना राज्य बनाना एक चुनावी हथकंडा है और इससे पूरे देश में गड़बड़ी होगी।’

तेलंगाना राज्य बनाने के संप्रग के फैसले के बाद तृणमूल शासित पंश्चिम बंगाल में ‘गोरखालैंड’ को लेकर उठे आंदोलन की पृष्ठभूमि में बनर्जी ने कहा, ‘अगर गृह मंत्री यह बयान नहीं देते कि कोई अन्य राज्य नहीं बनाया जाएगा, भारत जल उठेगा। असम में पहले ही आंदोलन शुरू हो गया है। कल आंदोलनकारियों ने कुछ सरकारी इमारतों को आग लगा दी। पहले इस मुद्दे का समाधान होना चाहिए।’

तृणमूल नेता ने कहा, ‘कुछ लोग गोरखालैंड के गठन की बातें करने लगे हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।’’ उन्होंने कहा कि संसद में उनका दल ‘हर हफ्ते’ पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ाने के मुद्दे को उठाएगा। ममता बनर्जी की पार्टी ने संसद सत्र में न्यायपालिका की कार्यप्रणाली पर चर्चा की मांग की है। बनर्जी ने कहा, ‘हम न्यायपालिका की कार्यप्रणाली का मुद्दा भी उठाएंगे, क्योंकि यह विधायिका की कार्यप्रणाली को प्रभावित कर रही है।`

उन्होंने कहा, उच्चतम न्यायालय का यह काम नहीं है कि वह चुनावों की तिथियां तय करे। न ही शीर्ष अदालत को यह कहना चाहिए कि सजा का आदेश हो जाने के बाद कोई सांसद या विधायक चुनाव नहीं लड़ सकता, भले वह उसके विरूद्ध अपील करने की मंशा क्यों न रखता हो। इन मुद्दों पर उन्होंने गंभीर चर्चा की जरूरत बताई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 3, 2013, 17:51

comments powered by Disqus