Last Updated: Friday, March 8, 2013, 22:40

धोराजी (गुजरात) : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर ताजा हमला करते हुए शुक्रवार को कहा कि उनके बयान ने उन्हें ‘खाली बर्तन ज्यादा शोर करता है’ की कहावत की याद दिला दी और उनकी शेर-ओ-शायरी सरकार की नाकामियों को छिपाने का एक खोखला प्रयास है।
एक समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री का भाषण सुना और मुझे ‘खाली बर्तन ज्यादा शोर करता है’ की कहावत याद आयी।’ इस समारोह में कांग्रेस नेता विट्ठल रदाडिया और उनके बेटे भाजपा में शामिल हुए।
पिछले साल एक टोल बूथ पर बंदूक लहराने के मामले में रदाडिया सुखिर्यों में आए थे और भाजपा ने भी उनके इस कृत्य की आलोचना की थी।
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के जवाब की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के बयान मंा विकास का कोई खाका नजर नहीं आया और राज्यसभा में आज उनके जवाब से पता चल गया कि उनका हमलावर रूख केवल 24 घंटे में ही खत्म हो गया।
मोदी ने कहा,‘लोगों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री बताएंगे कि वह किस तरह देश को आगे ले जाना चाहते हैं। विकास को लेकर क्या योजनाएं है। क्या कार्यक्रम है लेकिन उनके बयान में कुछ भी नहीं नजर आया।’
मोदी ने कहा कि इसके स्थान पर उन्होंने नाकामियों को छिपाने के लिए शेरो शायरी की। उन्हें लगा कि अगर वह नहीं बोलेंगे तो मीडिया का ध्यान नहीं खींच पाएंगे। यही कारण है कि उन्होंने कविता के जरिए हमला किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 8, 2013, 19:49