सरकार की योजना-रात में बंद रहें सभी पेट्रोल पंप, PMO ने खारिज किया प्रस्‍ताव। Petrol pump ‘curfew’: PMO rejects austerity plan

सरकार की योजना-रात में बंद रहें सभी पेट्रोल पंप, PMO ने खारिज किया प्रस्‍ताव

सरकार की योजना-रात में बंद रहें सभी पेट्रोल पंप, PMO ने खारिज किया प्रस्‍तावज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

नई दिल्ली : रुपये के अवमूल्यन और तेल आयात के कारण विदेशी मुद्रा की कमी के मद्देनजर पेट्रोलियम मंत्रालय शहरों में 24 घंटे पेट्रोल पंप खुला रखने के अपने निर्देश को वापस लेने की योजना बना रहा है। यह बात पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने कही है।

उधर, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से यह साफ किया गया है कि रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक देश में तमाम पेट्रोल पंपों को बंद रखने के प्रस्ताव को सरकार ने खारिज कर दिया है। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने भी एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में इस तरह के संकेत दिए हैं।

पेट्रोलियम मंत्री के नए फार्मूले के तहत अब पेट्रोल पंप रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक बंद रहेंगे। वहीं, मोइली ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में इस आशय के कई प्रस्‍ताव भेजे हैं। जब मोइली से इस संबंध में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि पंपों को बंद करना फैसला नहीं है, यह बस एक सुझाव है। इस पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार कहीं देश ही न बंद कर दे।

गौर हो कि रविवार को प्रकाशित एक दैनिक के अनुसार, मोइली ने कहा कि पेट्रोल पंप सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक ही खुला रखने का निर्देश आ सकता है। हम पूर्व निर्धारित समय में बदलाव के लिए कार्य कर रहे हैं। हालांकि राजमार्गों पर यह लागू नहीं होगा। कई अन्य देशों में ऐसी व्यवस्था पहले से है।

मोइली ने कहा कि हमें स्वयं को अनुशासित करने की जरूरत है। लोग कमर कस लें। आर्थिक गतिविधि को प्रभावित किए बिना कुछ इस तरह के कठोर उपाय हमें करने होंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पेट्रोलियम मंत्रालय से ईंधन के आयात पर खर्च हो रहे 25 अरब डॉलर को बचाने के लिए कहा है। मंत्रालय को उम्मीद है कि ऐसे कठोर उपाय कर ईंधन की मांग को नियंत्रित किया जा सकता है।

First Published: Monday, September 2, 2013, 08:27

comments powered by Disqus