सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाएंगे : बीजेपी

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाएंगे : बीजेपी

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाएंगे : बीजेपीनई दिल्ली : द्रमुक द्वारा संप्रग से समर्थन वापसी की पृष्ठभूमि में भाजपा ने बुधवार को कहा कि उसकी सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोई योजना नहीं है।

भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी से जब पूछा गया कि क्या पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है तो उन्होंने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है। सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। यह खुद गिर जाएगी।’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार इधर उधर से उधार के समर्थन पर चल रही है और इसका चलते रहना देशहित में नहीं हैं। द्रमुक ने कल श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर संप्रग सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 14:08

comments powered by Disqus