सरकार को आई सद्बुद्धि : शांति भूषण - Zee News हिंदी

सरकार को आई सद्बुद्धि : शांति भूषण

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की ओर से रामलीला मैदान में अनशन की अनुमति दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूर्व विधि मंत्री शांति भूषण ने कहा कि अन्ना को 14 दिनों तक अनशन करने की अनुमति दिया जाना इस बात को दर्शाता है कि उनकी मांग जायज थी.

 उन्होंने कहा कि सरकार को हजारे पक्ष से विचार विमर्श कर नया लोकपाल विधेयक लाना चाहिए. भूषण ने कहा, ‘मुझे इस बात से काफी प्रसन्नता है कि सरकार को सद्बुद्धि आई है और उसने अन्ना को 14 दिनों तक अनशन करने की इजाजत दे दी है. यह मांग कभी भी अनुचित नहीं थी.’

भूषण हजारे के करीबी सहयोगी हैं जो मजबूत लोकपाल बनाये जाने के लिए पक्ष में आंदोलन चला रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि हजारे पक्ष की ओर से पेश लोकपाल का मसौदा पूरी तरह से संविधान सम्मत है. भूषण ने कहा, ‘मैं स्पष्ट कर सकता हूं कि यह संवैधानिक है और यह बुद्धिमानी होगी कि सरकार संसद में पेश वर्तमान विधेयक को वापस ले ले और अन्ना से बात करके नया विधेयक पेश करे.’

First Published: Thursday, August 18, 2011, 11:07

comments powered by Disqus