सरकार को संसद में गतिरोध खत्म होने की उम्मीद

सरकार को संसद में गतिरोध खत्म होने की उम्मीद

सरकार को संसद में गतिरोध खत्म होने की उम्मीदनई दिल्ली: सरकार ने संसद में गतिरोध दूर होने की उम्मीद व्यक्त करते हुए आज कहा कि विपक्ष के भीतर कोयला ब्लॉक आवंटन पर चर्चा का पक्ष लेने वाले दल उन दलों को राजी कर लेंगे जो कार्यवाही को बाधित करने के पक्ष में हैं ।

संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि जिन दलों ने कार्यवाही बाधित करने में भाजपा का समर्थन किया, वे अब उसे अगले हफ्ते चर्चा के लिए राजी कर लेंगे। वह परोक्ष रूप से राजग के महत्वपूर्ण घटक दल जनता दल (यू) के सदंर्भ में यह बात कह रहे थे ।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार सदस्यों के निजी विधेयकों का दिन है और सदन को चलने देना चाहिए क्योंकि सांसदों को निजी तौर पर अपने विधेयक और प्रस्ताव रखने के लिए केवल एक दिन मिलता है ।

सांसदों के लिए ‘काम नहीं, वेतन नहीं’ के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में एक बार पहले निजी विधेयक लेकर आए थे । संसद की कार्यवाही पिछले तीन से बाधित है क्योंकि भाजपा नीत दल कोयला ब्लॉक आवंटन पर कैग की रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 24, 2012, 13:51

comments powered by Disqus