सरकार गिराने का इरादा नहीं : YSR कांग्रेस

सरकार गिराने का इरादा नहीं : YSR कांग्रेस

सरकार गिराने का इरादा नहीं : YSR कांग्रेस नई दिल्ली : विभिन्न उपचुनावों में जीत हासिल होने और कांग्रेस से टूट कर लोगों के आने का सिलसिला जारी रहने के बाद भी वाईएसआर कांग्रेस का आंध्र प्रदेश की किरण कुमार रेड्डी सरकार को गिराने का कोई इरादा नहीं है।

वाईएस जगनमोहन रेड्डी नीत पार्टी ने अलग तेलंगाना राज्य की मांग पर फैसले की जिम्मेदारी संप्रग सरकार पर डालते हुए कहा कि संगठन इस मुद्दे पर अपनी राय स्पष्ट करने की स्थिति में नहीं है क्योंकि राज्य विधानसभा और संसद में उसकी ‘उपस्थिति सीमित’ है। वाईएसआर कांग्रेस की अध्यक्ष और जगन की मां वाई एस विजयम्मा ने कहा कि आंध्र प्रदेश में हर क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि जगन राजनीति में बडी भूमिका निभाएं और वे उम्मीद करते हैं कि जगन अपने पिता द्वारा किए गए कार्य को आगे बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘सरकार गिराने का हमारा कोई इरादा नहीं है। हमने कई बार स्पष्ट किया है कि मेरे दिवंगत पति कांग्रेस सरकार को फिर से सत्ता में लाए थे। हम कोई समस्या क्यों पैदा करें।’ विजयम्मा ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट की थी। उन्होंने जगन की रिहाई के लिए राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने कहा कि 1.9 करोड़ लोगों ने उनकी रिहाई के लिए याचिकाओं पर हस्ताक्षर किए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस से बाहर निकलने के कारण जगन को निशाना बनाया जा रहा है। तेलंगाना मुद्दे पर विजयम्मा ने कहा, ‘हम कह चुके हैं कि हम इस स्थिति में नहीं हैं कि आदेश दे सकें। हम चाहते हैं कि केंद्र इस प्रकार फैसला करे कि किसी के साथ अन्याय नहीं हो।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 20:56

comments powered by Disqus