Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 12:15

नई दिल्ली : भाजपा ने आज कहा कि वह कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितता पर कैग की रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर दबाव बनाना जारी रखेगी।
मुख्य विपक्षी पार्टी ने प्रधानमंत्री की उस सफाई को भी सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने इस विषय पर सदन में चर्चा कराने का सुझाव दिया था। भाजपा ने कहा कि सरकार इन विषयों पर कभी गंभीर नहीं रही और दोषियों को दंडित करने के लिए कोई पहल नहीं की।
लाल कृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ भाजपा प्रधानमंत्री और सरकार से इस्तीफे की मांग करना जारी रखेगी।’’
नायडू ने आडवाणी के हवाले से कहा, ‘‘ यह सरकार देश पर भार बन गई है और देश के उपर धब्बा बन गई है। इसलिए इस सरकार को जाना चाहिए।’’
गौरतलब है कि कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितता पर कैग की रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण दोनों सदनों में आज लगातार दूसरे दिन भी प्रश्नकाल नहीं हुआ।
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 12:15