सरकार नियमों को और कड़ा करेगी: एंटनी

सरकार नियमों को और कड़ा करेगी: एंटनी

सरकार नियमों को और कड़ा करेगी: एंटनी नई दिल्ली : सावधानी बरतने के बाद भी भ्रष्टाचार के मामले सामने आने पर खेद जताते हुए रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज कहा कि सरकार वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे जैसे विवादों से बचने के लिए नियम और सख्त करेगी तथा आयात पर निर्भरता कम करेगी।

एंटनी ने कहा कि हेलीकॉप्टर सौदे में सामने आये घोटाले जैसे मामलों से बचने के लिए सैन्य उपकरणों का स्वदेशीकरण ही अंतिम उपाय है। उन्होंने सशस्त्र बलों से कहा कि संचालन संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भर रहने की सोच को बदला जाए।

एंटनी ने सेना की एक सेमिनार में अपने लिखित भाषण से हटकर संबोधन देते हुए कहा कि हर स्तर पर पारदर्शिता, ईमानदारी और गंभीरता बनाये रखने की जरूरत से समझौता नहीं किया जा सकता। इतनी सारी सावधानी बरतने के बावजूद बार बार इधर उधर चीजें सामने आ रहीं हैं। मुझे नहीं पता कि क्या किया जाए।

उन्होंने कहा कि आयुध कारखाना बोर्ड घोटाले में सरकार ने छह रक्षा कंपनियों को काली सूची तक में डाल दिया और शस्त्र विक्रेता अभिषेक वर्मा के भ्रष्टाचार में शामिल रहने के आरोपों के बाद उसे जेल में डाल दिया गया।

रक्षा मंत्री ने कहा कि इन सबके बावजूद कुछ लोग सबक नहीं सीख रहे हैं। इसलिए हमें अपनी प्रणालियों को और कड़ा करना होगा। जब भी आरोप लगाये जाते हैं तो हमें जड़ों तक पहुंचकर सच का पता लगाना होगा और दोषियों को दंडित करना होगा। हम लालची लोगों के लिए भारतीय करदाताओं का एक भी पैसा बर्बाद नहीं होने दे सकते। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 20, 2013, 13:22

comments powered by Disqus