सरकार ने 3.84 लाख आधार नंबर रद्द किए

सरकार ने 3.84 लाख आधार नंबर रद्द किए

नई दिल्ली : सरकार ने 3,84,237 आधार नंबर आपरेटरों के दुरुपयोग की वजह से रद्द किए हैं। आपरेटरों द्वारा बायोमेट्रिक अपवाद नियम खंड के दुरुपयोग की वजह से ये आधार नंबर रद्द हुए हैं।

संसदीय मामलों और योजना राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने आज लोकसभा में बताया, ‘सभी बायोमेट्रिक अपवाद नामांकन की जांच के बाद जारी किए गए 3,84,237 आधार नंबर रद्द किए गए हैं।’ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के संज्ञान में यह बात आई है कि नामांकन ग्राहक आवेदन जिसके तहत बायोमेट्रिक अपवाद के जरिये लोगों का नामांकन किया गया है, का कुछ आपरेटरों ने दुरुपयोग किया।

शुक्ला ने बताया कि पूर्ण बायोमेट्रिक अपवाद के तहत किए गए नामांकन की मैनुअल जांच की गई जिससे यह पता चल सके कि क्या वास्तव में अपवाद का मामला बनता है। यूआईडीएआई विभिन्न राज्यों और संघ शासित प्रदेशों, सरकारों और वित्तीय संस्थानों के साथ भागीदारी में आधार परियोजना का क्रियान्वयन कर रहा है। इसे देश के सभी नागरिकों को आधार नंबर देना है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 22:25

comments powered by Disqus