सरकार ने PM के इस्तीफे की भाजपा की मांग खारिज की

सरकार ने PM के इस्तीफे की भाजपा की मांग खारिज की

सरकार ने PM के इस्तीफे की भाजपा की मांग खारिज की नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की भाजपा की मांग को नामंजूर करते हुए सरकार ने आज कहा कि इसका ‘‘कोई आधार नहीं है’’। सरकार ने इसके साथ ही विपक्ष द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का वार्ता के जरिए हल निकाले जाने की बात कही।

संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ‘‘मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भटकावकारी राजनीति का प्रयास कर रही है।’’ कमलनाथ ने कहा, ‘‘ पिछले नौ सालों में , भाजपा ने कई बार प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की है। और इसका कोई आधार नहीं है। भाजपा मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए घुमाव फिराव की राजनीति करने का प्रयास कर रही है।’’ मंत्री का यह बयान कोल ब्लाक आवंटन घोटाले में भाजपा द्वारा सरकार पर हमला तेज करने और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे तथा विधि मंत्री अश्विनी कुमार को बख्रास्त किए जाने की मांग के बाद आया है।

वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय दल की यहां हुई बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया और सरकार पर कोल घोटाले का सच सामने आने से रोकने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया।

कमलनाथ ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ संसदीय लोकतंत्र में बहस और चर्चा का प्रावधान है और यह सदन में होना चाहिए। यह गलियों में नहीं हो सकता। इसलिए मेरा मानना है कि वार्ता के जरिए , हम सभी मुद्दों का समाधान ढूंढ सकते हैं। यह सुनिश्चित करना मेरा प्रयास होगा कि हम हल निकालें।’’

इस बीच, वरिष्ठ भाकपा नेता और लोकसभा सदस्य गुरूदास दासगुप्ता ने सिंह के इस्तीफे की मांग का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री कई अवसरों पर कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही के दोषी हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ उनके इस्तीफे की मांग किए जाने के कारण हैं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि प्रधानमंत्री कई मौकों पर कर्तव्य के पालन में लापरवाही के दोषी हैं। वह अपना काम नहीं कर रहे हैं। वह देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने में विफल रहे हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 15:15

comments powered by Disqus