Last Updated: Thursday, December 22, 2011, 13:09

नई दिल्ली : संप्रग सरकार पर गलत आर्थिक नीतियां लागू करने का आरोप लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बुद्धवार को कहा कि उनकी पार्टी देश में आर्थिक वृद्धि को पटरी पर लौटाने के लिए कांग्रेस नीत गठबंधन को सरकार से बाहर कर देगी।
गडकरी ने कहा, सभी क्षेत्रों में नकारात्मक वृद्धि हो रही है। संप्रग.1 में सरकार ने आर्थिक सुधारों में अवरोधों के लिए वाम दलों को जिम्मेदार ठहराया था लेकिन अब वाम दल नहीं हैं तब भी कोई फैसला नहीं लिया जा रहा। इसके लिए गलत आर्थिक नीतियां और कुशासन जिम्मेदार है। भाजपा के व्यापारी और उद्योग प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित अधिवेशन को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि संप्रग सरकार नेतृत्व और दृष्टिकोण विहीन है और तेजी से अपनी विश्वसनीयता खो रही है।
उन्होंने कहा, संप्रग में कोई नेतृत्व नहीं है और उसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहा है। हम सरकार को हटा देंगे। भाजपा एकमात्र राजनीतिक दल है जो भारतीय विजन दस्तावेज 2025 तैयार कर रहा है जिसमें 58 अलग अलग क्षेत्रों को कवर किया गया है। किसानों को पर्याप्त बिजली और शीतगृहों की सुविधा का वादा करते हुए गडकरी ने कहा कि भाजपा जीडीपी में 12 प्रतिशत और कृषि क्षेत्र में 10 प्रतिशत विकास की दिशा में काम करना चाहती है।
गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले (बीपीएल) लोगों की परिभाषा पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह हमें बताएं कि 25 रुपये और 35 रुपये में कैसे जीवित रहा जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 22, 2011, 19:39