Last Updated: Friday, August 17, 2012, 17:24
नई दिल्ली : देश के कई हिस्सों से पूर्वोत्तर भारत के लोगों के हो रहे पलायन के बीच सरकार ने शुक्रवार को एक साथ बड़ी संख्या में एसएमएस तथा एमएमएस भेजने पर आज 15 दिन के लिए रोक लगा दी। साथ ही सरकार ने पूर्वोत्तर भारत के लोगों पर खतरे की भ्रामक सूचना फैलाने वाले दो ब्लॉगों को जांच के दायरे में ले लिया है।
सरकार ने यह कदम उन अफवाहों को देखते हुए लगाया जिनके कारण कई राज्यों से पूर्वोत्तर के लोगों का पलायन हो रहा है।
केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने कह, हमने थोक एसएमएस तथा एमएमएस पर 15 दिन के लिए रोक लगा दी है। यह कदम उन रपटों के बाद लिया गया है जिनके अनुसार असम में हिंसा तथा देश के अन्य हिस्सों में रहने वाले पूर्वोत्तर मूल के लोगों के लिए खतरे के बारे में भ्रामक सूचनाओं वाले एसएमएस तथा एमएमएस बड़ी संख्या में भेजे जा रहा हैं।
गृह मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग से कहा है कि वह सभी दूरसंचार कंपनियों के जरिए इस आदेश का पालन करे।
आज से कोई भी पांच से अधिक एसएमएस एक साथ नहीं भेज सकेगा। इसके अलावा प्रतिबंध अवधि में मोबाइल फोन के जरिए 20केबी से अधिक डेटा एक साथ नहीं भेजा जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों के चलते बेंगलूर, पुणे तथा देश के अन्य हिस्सों से पूर्वोत्तर मूल के लोगों का पलायन हो रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 17:24