सरकार पर बरसे अनिल शास्त्री - Zee News हिंदी

सरकार पर बरसे अनिल शास्त्री

नई दिल्ली : अन्ना हजारे के आंदोलन को लेकर कांग्रेस धड़ों में बढ़ती मुश्किलों का एक और संकेत मिला है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल शास्त्री ने सोमवार को  कहा कि सरकार अन्ना के आंदोलन को कम करके आंक रही है और उसे (सरकार को) उनके साथ बातचीत की शुरुआत करनी चाहिए.

कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित शास्त्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना के आंदोलन को सरकार कम करके आंक रही है. समय आ गया है कि उनका अनशन खत्म करवाने के लिए उनके साथ वार्ता प्रक्रिया शुरु की जाए.’ पार्टी के मुखपत्र कांग्रेस संदेश के पूर्व संपादक शास्त्री अब एआईसीसी के हाल ही में बनाए गए हिंदी विभाग के प्रमुख हैं.

एक अन्य ट्विट में शास्त्री ने केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि उनकी टिप्पणी कि ‘एक मदारी भी भीड़ इकट्ठी कर सकता है’ गलत है.
उन्होंने ट्विट किया, ‘एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री का कहना है एक मदारी भीड़ इकट्ठी कर सकता है, यह गलत है. अन्ना की भीड़ भष्टाचार के खिलाफ आंदोलन है.’ हजारे के नेतृत्व में किए जा रहे आंदोलन पर हमला करते हुए कुछ दिन पहले सिंह ने कहा था कि एक अरब लोगों के देश में भीड़ को आकार के आधार पर नहीं देखा जाना चाहिए. यहां तक की एक मदारी अच्छी खासी भीड़ जुटा लेता है.

First Published: Monday, August 22, 2011, 16:04

comments powered by Disqus