Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 08:57
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि सरकार पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के कार्यकाल में दूरसंचार कम्पनियों को आवंटित किए गए लाइसेंसों को रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा करेगी और फिर इसके अनुसार ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुखर्जी ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, आप जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। हमें निर्णय और उसके परिणामों को जांचना होगा। सरकार इसकी समीक्षा करेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को साल 2008 के बाद दूरसंचार कम्पनियों को दिए गए सभी 122 लाइसेंस रद्द कर दिए।
वैसे सुप्रीम कोर्ट ने दूरसंचार नियामक को मामले पर विचार करने और नीलामी की सिफारिश करने के लिए चार महीने का समय दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 14:27