Last Updated: Thursday, October 18, 2012, 11:32
गुवाहाटी: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र में यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनी तो देश की सारी सीमाएं सील की जाएंगी ताकि विदेशी ताकतों से देश को बचाया जा सके और घुसपैठ रोकी जा सके। पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा की शहीद श्रद्धांजलि यात्रा को हरी झंडी दिखाने गुवाहाटी पहुंचे गडकरी ने यहां कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के शासन में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है इसलिए केंद्र में जब राजग की सरकार बनेगी तो देश की सारी सीमाओं को सील किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैंने कई देशों की यात्राएं की हैं और देखा है कि उन्होंने किस प्रकार से अपनी सीमाओं को सुरक्षित कर रखा है। इजरायल जैसा देश जब अपनी सीमाओं को सील कर चाक चौबंद कर सकता है तो हम क्यों नहीं कर सकते।"
असम में बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या के लिए कांग्रेस की वोटबैंक की राजनीति को जिम्मेदार ठहराते हुए गडकरी ने कहा कि ऊर्जा और अवसंरचना के क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) तो ठीक है लेकिन बांग्लादेशियों को बुला-बुलाकर कांग्रेस उन्हें जो प्रोत्सहन दे रही है और वोटबैंक का एफडीआई कर रही है, वह देश को खतरनाक मोड़ की ओर ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम अपनी सीमाओं की सुरक्षा चाहते हैं। यह सरकार देश की सुरक्षा को लेकर गम्भीर नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 18, 2012, 11:32