सरकार-भाजपा के बीच मतभेद दूर - Zee News हिंदी

सरकार-भाजपा के बीच मतभेद दूर



ज़ी न्यूज ब्यूरो


नई दिल्ली :
लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर किए गए भारी हंगामे के कारण शीत सत्र के दूसरे दिन भी कार्यवाही नहीं चल सकी। लोकसभा में तो प्रश्नकाल भी नहीं हो सका और बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। दोपहर 12 बजे सदन की बैठक दोबारा शुरू होने पर हंगामा जारी रहा। कांग्रेस के सदस्य पृथक तेलंगाना राज्य के गठन संबंधी विधेयक को पेश किए जाने की मांग करते हुए नारे लगाने लगे।

 

उधर, टीआरएस के सदस्य भी अध्यक्ष के आसन के समक्ष आकर पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की मांग करने लगे। माकपा सदस्य भी आसन के निकट आकर महंगाई पर अपने कार्य स्थगन प्रस्ताव को मंजूर किए जाने की मांग करने लगे। इसी हंगामे के बीच उपाध्यक्ष करिया मुंडा ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और कुछ ही देर बाद बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

 

इससे पहले बुधवार सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करने की घोषणा की, लेकिन तुरंत ही द्रमुक सदस्य अपने हाथों में समाचार पत्रों की प्रतियां लिए हुए आसन के समक्ष आ गए। हालांकि यह पता नहीं लग सका कि वे क्या मुद्दा उठाना चाह रहे थे। इस शोरशराबे के बीच भाजपा सदस्य चुपचाप अपनी सीटों पर बैठे रहे। अध्यक्ष मीरा कुमार ने प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की लेकिन हंगामा थमता नहीं देख उन्होंने बैठक को कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

 

दूसरी ओर राज्यसभा में भी सदन की बैठक बारह बजे शुरू होने पर हंगामा पहले की तरह ही जारी रहा। उपसभापति के. रहमान खान ने शोरशराबे के बीच ही आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी।

First Published: Thursday, November 24, 2011, 08:31

comments powered by Disqus