Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 07:56
नई दिल्ली : गठबंधन सहयोगियों के बारे में प्रधानमंत्री के बयान पर राकांपा प्रमुख शरद पवार की नाराजगी पर चुटकी लेते हुए भाजपा ने आज कहा कि मनमोहन सिंह के अलावा इस सरकार में कोई खुश नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि संप्रग सरकार काफी खराब स्थिति में है और गठबंधन का कोई सहयोगी खुश नहीं है। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह खुश हैं, बाकी कोई खुश नहीं है।’ भाजपा नेता ने कहा कि यह कामचलाऊ सरकार है। यह कब तक चलेगी, कह नहीं सकते।
गौरतलब है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि संप्रग सहयोगियों के बारे में प्रधानमंत्री के वक्तव्य से उन्हें पीड़ा पहुंची है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने सरकार के लिए कभी भी परेशानी खड़ी नहीं की। प्रधानमंत्री ने संसद में हाल ही में कहा था, ‘मैं सम्मानीय सदस्यों को याद दिलाना चाहूंगा कि हमारा रास्ता आसान नहीं है। मुझे विश्वास है कि सदस्य भी इस बात को महसूस करेंगे कि जो मुश्किल फैसले हमें करने हैं वे इस बात से और मुश्किल हो जाते हैं कि हमारी गठबंधन सरकार है और हमें आम सहमति बनाए रखने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नीतियां बनानी पड़ती हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 13:26