`सरकार में शामिल नहीं होंगे लेकिन समर्थन जारी रखेंगे`

`सरकार में शामिल नहीं होंगे लेकिन समर्थन जारी रखेंगे`

 `सरकार में शामिल नहीं होंगे लेकिन समर्थन जारी रखेंगे`  नई दिल्ली : संप्रग से द्रमुक के समर्थन वापसी के राजनीतिक संकट के बीच बसपा ने बुधवार को कहा कि वह सरकार को बाहर से समर्थन जारी रखेगी हालांकि सरकार में शामिल नहीं होगी।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि हम सरकार का हिस्सा नहीं बनेंगे। हम पहले भी शामिल नहीं हुए थे और अभी भी नहीं। हम बाहर से समर्थन जारी रखेंगे। मायावती से सवाल किया गया था कि क्या द्रमुक के बाहर होने के बाद उनकी पार्टी सरकार में शामिल होगी।

मायावती ने कहा कि ये बात एकदम स्पष्ट है कि हम संप्रग की दलित विरोधी नीतियों का समर्थन नहीं करते हैं और कई अन्य मुद्दे हैं, जिन पर हम संप्रग को समर्थन नहीं करते हैं लेकिन इन सबके बावजूद सांप्रदायिक शक्तियों को कमजोर करने के लिए हम सरकार को बाहर से समर्थन जारी रखेंगें। उन्होंने कहा कि बसपा किसी फायदे के लिए संप्रग का समर्थन नहीं कर रही है जैसा राजग में शामिल कुछ पार्टियों की ओर से आरोप लगाया जा रहा है।

मायावती ने कहा कि इस मुद्दे पर हमारी ओर कोई उंगली नहीं उठा सकता। हम किसी लालच में संप्रग को बाहर से समर्थन नहीं कर रहे हैं। राजग में शामिल कुछ विपक्षी दल कह रहे हैं कि कांग्रेस सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है इसलिए बसपा उसका समर्थन कर रही है। यह पूरी तरह गलत है।

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा द्वारा समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ की गयी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया से इंकार कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 16:06

comments powered by Disqus