Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 13:29
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसीनई दिल्ली/कोलकाता : पेट्रोल कीमतों में हाल की बढ़ोतरी पर कड़ा रुख अपनाने वाली तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को बढ़े हुए दामों को मान लिया, लेकिन संप्रग सरकार को आगाह किया कि यदि पेट्रो कीमतों में फिर कोई इजाफा किया गया तो पार्टी सरकार से बाहर आ जाएगी।
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के बाद कहा कि अगर पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में फिर से इजाफा हुआ तो तृणमूल कांग्रेस संप्रग में नहीं रहेगी। ममता ने यह भी कहा कि हम संप्रग सरकार को ब्लैकमेल नहीं करना चाहते। यदि वह सही निर्णय लेती है तो हम बाहर नहीं होना चाहते।
पेट्रोल की बढ़ी कीमतों में वापसी की मांग पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच मुलाकात मंगलवार देर शाम खत्म हुई, जो करीब घंटे भर चली। बैठक के बाद यह सामने आया कि पेट्रोल की बढ़ी कीमतें वापस नहीं होंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भविष्य में कीमतें बढ़ाते वक्त सहयोगियों से बात होगी और सहयोगियों से अन्य जरूरी मुद्दों पर भी जरूर बात होगी।
संप्रग में कांग्रेस के बाद सबसे बडे घटक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने प्रधामंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात के बाद यहां संकेत दिया कि पेट्रोल कीमतों में पिछले सप्ताह हुई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग पर प्रधानमंत्री की ओर से कोई आश्वासन नहीं दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री एवं तृणमूल नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने प्रधानमंत्री को अपनी भावना से अवगत करा दिया है और उन्हें कोलकाता में तृणमूल संसदीय दल की बैठक में पारित प्रस्ताव की प्रति सौंप दी है। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से स्पष्ट कहा है कि तृणमूल हर उस फैसले के खिलाफ है, जिससे डीजल, एलपीजी और कैरोसिन की कीमतों में आगे और बढ़ोतरी हो। मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि 26 नवंबर को इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।
बंदोपाध्याय ने कहा कि इस संबंध में उल्लेख किए जाने पर सिंह ने उन्हें बताया है कि उन्हें ऐसे किसी फैसले की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमत में फिर बढ़ोतरी हुई तो तृणमूल कांग्रेस उसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
यह पूछने पर कि क्या प्रधानमंत्री ने पेट्रोल की कीमतों में हाल ही में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने के बारे में कोई आश्वासन दिया है, बंदोपाध्याय ने इसका ‘ना’ में जवाब दिया । उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने देश के आर्थिक हालात पर प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से कांग्रेस और संप्रग के अन्य घटक दलों के बीच समन्वय की ‘भारी कमी’ को लेकर शिकायत की।
बंदोपाध्याय ने कहा कि हमने सिंह से कहा कि संप्रग-2 के घटक दलों के बीच समन्वय की काफी कमी है। प्रधानमंत्री से कैबिनेट बैठकों के दौरान बातचीत करने के मौके मिल जाते हैं, लेकिन संप्रग-2 के घटकों के बीच समन्वय की कमी है । बंदोपाध्याय के मुताबिक प्रधानमंत्री ने इस बात से सहमति जतायी कि इसे सुधारा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ हुई बातचीत की जानकारी तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी को दी जाएगी ।
First Published: Wednesday, November 9, 2011, 10:07