Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 22:07

नई दिल्ली: कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार ‘संचार युद्ध’ हार रही है क्योंकि इसका कौशल मीडिया के प्रसार से मेल नहीं खाता जहां बहुत से लोग ‘‘चीख-चीख कर कह रहे हैं कि कुछ गलत हुआ है ।’ खुर्शीद ने कहा, ‘मीडिया ने खुद को तेजी से बदला है,सोशल मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंट मीडिया। मीडिया का प्रसार हो रहा है । और आधुनिक मीडिया के लिए हमें जो संचार कौशल चाहिए, दुर्भाग्य से हमारे पास वह नहीं है । इसलिए हम संचार युद्ध हार रहे हैं ।’’ वह पीएचडी चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित वैश्विक सम्मेलन में बोल रहे थे ।
खुर्शीद की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब कोयला ब्लाक आवंटन पर कैग की रिपोर्ट को लेकर सरकार विपक्ष के हमलों का सामना कर रही है ।
उन्होंने कहा, ‘अब हम अपने अधिकांश काम के तहत अपने संचार कौशल में सुधार की कोशिश कर रहे हैं । संचार कौशल कुछ लोगों को स्वाभाविक रूप से आता है और कुछ लोगों को यह सीखना पड़ता है ।’
खुर्शीद ने कहा, ‘आप साधारण शब्दों में किसी चीज की तब तक व्याख्या नहीं कर सकते जब तक कि आप उस चीज को खुद नहीं जानते । अधिकतर लोग जो कर रहे हैं, वह यह है कि वे चीख-चीख कर कह रहे हैं कि कुछ गलत हुआ है। कोई यह नहीं बात रहा कि क्या गलत हुआ है ।’ कानून मंत्री ने कहा कि बहुत से लोग कोयला आवंटन को लेकर आरोप लगा रहे हैं लेकिन वह इसकी प्रशंसा करने में विफल रहे हैं कि यदि कोयला के लिए उंची कीमत वसूली जाती है तो अन्य बहुत से उत्पादों के दाम भी बढ़ जाएंगे । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 22:07