सरकार हेलीकाप्टर सौदे पर चर्चा को तैयार

सरकार हेलीकाप्टर सौदे पर चर्चा को तैयार

नई दिल्ली : वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे में कथित तौर पर रिश्वत दिए जाने के मामले पर राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह कल इस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने के लिए तैयार है।

भाजपा के प्रकाश जावड़ेकर ने प्रश्नकाल के बाद यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि हेलीकाप्टर सौदे में 400 करोड़ रूपये की रिश्वत दिए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस मामले में पूरा देश सचाई को जानना चाहता है। उन्होंने मांग की कि सरकार को इस मुद्दे पर सदन में फौरन चर्चा करानी चाहिए तथा इस बारे में सदस्यों की आशंकाओं का निराकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह रक्षा मंत्रालय से जुड़ा बेहद गंभीर मामला है और इस बारे में सारा सच सामने आना चाहिए।

इस पर संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर चर्चा कराने पर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में रक्षा मंत्री से बात करेंगे और यदि अगले हफ्ते इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाए तो रक्षा मंत्री को पर्याप्त समय मिल सकेगा। भाजपा के उप नेता रविशंकर प्रसाद ने उनके इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और इस पर फौरन चर्चा कराई जानी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 26, 2013, 15:25

comments powered by Disqus