Last Updated: Saturday, April 27, 2013, 22:25

मास्को : साथी कैदियों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के बाद लाहौर के जिन्ना अस्पताल में जिन्दगी की लड़ाई लड़ रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के इलाज के लिए भारत ने शनिवार को पाकिस्तान को मदद की पेशकश की।
भारत ने यह भी कहा कि वह सरबजीत सिंह को घर वापस लाने के लिए इस घटना को अतिरिक्त आधार बनाएगा।
विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम जो सर्वश्रेष्ठ कर सकते हैं, करेंगे। जबतक पाकिस्तान हमसे मेडिकल सहायता नहीं मांगता, फिलहाल चिकित्सकीय दखल के मामले में हम बहुत कम कर सकते हैं।’
खुर्शीद ने कहा कि भारत सरबजीत सिंह को वापस लाने की पुरजोर कोशिश करता रहेगा और वह पाकिस्तान को राजी करने के लिए इस घटना को अतिरिक्त आधार की तरह उपयोग करेगा।’
उन्होंने कहा कि सरबजीत सिंह को वापस लाने का निर्णय भावनात्मक या फिर राजनीतिक नहीं होना चाहिए।
विदेशमंत्री ने कहा, ‘यह एक चिकित्सकीय निर्णय होना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान सरकार जिस प्रकार की सहायता चाहेगी हम उस तरह से सहयोग करने के इच्छुक हैं।’ उन्होंने कहा कि सरकार ने सरबजीत सिंह को वापस लाने की पूरी कोशिश की है लेकिन ऐसे मामलों में एक निश्चित सीमा से आगे जाना बेहद मुश्किल होता है।
खुर्शीद ने कहा कि भारत सरकार लगातार इस कोशिश में लगी हुई है कि उनके लिए जो सबसे बेहतर है वही किया जाए।
विदेशमंत्री ने हमले को ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, कष्टप्रद और निराशाजनक’ बताया।
उन्होंने कहा कि हमारे उच्चायोग के अधिकारी उनसे मिल पा रहे हैं लेकिन अभी भी हम उनकी मेडिकल स्थिति को लेकर चिंतित हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 27, 2013, 22:25