Last Updated: Thursday, May 2, 2013, 10:50

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सुषमा स्वराज ने गुरुवार को पाकिस्तान में हुए भारतीय कैदी सरबजीत की मौत को नृशंस हत्या बताया। सुषमा ने ट्विटर पर लिखा कि यह नृशंस हत्या है। एक सभ्य देश इस तरह का व्यवहार नहीं करता।
सरबजीत की बुधवार देर रात लाहौर के जिन्ना हॉस्पीटल में मौत हो गई। 26 अप्रैल को कोट लखपत जेल में साथी कैदियों के जानलेवा हमले घायल होने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 2, 2013, 10:50