Last Updated: Thursday, May 2, 2013, 15:26

नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की गुरुवार को हुई मौत की सच्चाई अवश्य बाहर आनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पाकिस्तान के अमानवीय कृत्य का जवाब सख्ती से देने में असमर्थ है। लाहौर के जिन्ना अस्पताल में सरबजीत की मौत के कई घंटे बाद मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "भारत और पाकिस्तान, दोनों ही सरकारें सरबजीत के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही हैं। इस मामले की सच्चाई सामने आनी चाहिए।"
इससे पहले के ट्वीट में मोदी ने लिखा था, "सरबजीत की मौत बेहद दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस हादसे से उबरने की शक्ति दें।"
अपने ट्विटर अकाउंट पर यह भी लिखा, "पाकिस्तान के इस अमानवीय कृत्य का सख्ती से जवाब देने में केंद्र सरकार असमर्थ है। पहले हमारे सैनिको का सिर काटा जाना और अब सरबजीत की मौत, इसके दो ताजा उदाहरण हैं।"
First Published: Thursday, May 2, 2013, 15:26