Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 14:32
नई दिल्ली : पाकिस्तानी बंदी एवं वयोवृद्ध वाइरोलोजिस्ट खलील चिश्ती को पाकिस्तान यात्रा की उच्चतम न्यायालय से इजाजत मिलने के बाद प्रेस परिषद अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काट्जू ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से वहां की जेल में बंद भारतीय बंदी सरबजीत सिंह को रिहा करने की अपील की है।
जरदारी को लिखे एक पत्र में न्यायमूर्ति काट्जू ने कहा कि भारतीय उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में चिश्ती को पाकिस्तान जाने की इजाजत दी है। इसलिए, मैं इंसानियत के नाम पर आपसे सरबजीत सिंह को रिहा करने और उसे वापस भारत भेजने की अपील कर रहा हूं। उल्लेखनीय है कि 82 साल के पाकिस्तानी वैज्ञानिक हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। उच्चतम न्यायालय ने उन्हें पाकिस्तान जाने और वहां कुछ दिन रहने की इजाजत दी है। न्यायमूर्ति काट्जू ने यह पत्र चिश्ती की बेटी आमना को सौंपा है ताकि कराची पहुंचने के बाद वह उसे पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप सकें।
अपने पत्र में न्यायमूर्ति काट्जू ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति को सरबजीत की रिहाई की पुरानी अपीलों की याद दिलाई। साथ ही, उन्होंने 1990 के लाहौर विस्फोट कांड में सरबजीत को दोषी ठहराए जाने पर भी आपत्ति जताई।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 20:02