Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 18:38

नई दिल्ली : पाकिस्तान में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे सरबजीत सिंह की हालत पर चिंता जाहिर करते हुए भारत ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें किसी तीसरे देश भेजने का प्रस्ताव दिया है और कहा है कि उनकी जिंदगी बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, `हम श्री सरबजीत सिंह की हालत के बारे में जिन्ना अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों द्वारा मुहैया कराए गए संकेत से चिंतित हैं। हमारे उच्चायुक्त ने पाकिस्तान के विदेश सचिव से मुलाकात की है और पाकिस्तान सरकार से मानवीय और सहानुभूति के आधार पर श्री सरबजीत सिंह की शीघ्र रिहाई के लिए आग्रह किया है ताकि उसे भारत में उपलब्ध बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जा सके।`
बयान में यह भी कहा गया है, `वैकल्पिक तौर पर हमने यह भी प्रस्ताव किया है कि श्री सरबजीत सिंह को उचित इलाज के लिए किसी तीसरे देश भेजा जाए।` पाकिस्तान में फांसी की सजा पाए 49 वर्षीय सरबजीत सिंह पर 26 अप्रैल को लाहौर की कोट लखपत जेल में कैदियों ने कातिलाना हमला किया था जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें वहां के जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वे तभी से जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। उन्हें देखने गया उनका परिवार बुधवार को भारत लौट आया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 18:38